BH Series Number plate: `एक देश, एक नंबर` देश भर में कहीं भी चला सकेंगे गाड़ी नहीं रोकेगी पुलिस
Jul 09, 2022, 17:51 PM IST
परिवहन विभाग एक देश, एक नंबर नीति पर काम कर रहा है. एक देश एक नंबर नीति के आने से देश में कहीं भी वाहन चलाने में सुविधा होगी. इस योजना के मुताबिक BH सीरीज नंबर की नंबर प्लेट गाड़ी पर लगी होगी. इस नंबर के लगे होने से आप किसी भी राज्य में बेरोक-टोक गाड़ी चला सकते हैं. इस रजिस्ट्रेशन नंबर की शुरुआत में BH लिखा होगा.