Nasal Vaccine: Bharat Biotech की नेजल वैक्सीन को मंजूरी, आज से COWIN पर होगी उपलब्ध
Dec 23, 2022, 12:42 PM IST
Ad
भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है. आज से COWIN प्लेटफार्म पर नेजल वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। इस वैक्सीन को बूस्टर डोज़ से तौर पर लगाया जाएगा। फ़िलहाल निजी अस्पतालों में लगेगी नेजल वैक्सीन।