Bharat Jodo Yatra: 145 दिन, 4 हजारKm का सफर- टारगेट 2024? यात्रा बनाएगी विपक्ष का चेहरा?
Jan 30, 2023, 15:55 PM IST
Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) रविवार को समाप्त हो गई. इसके बाद जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की राजधानी श्रीनगर में आज इस यात्रा का समापन हुआ. श्रीनगर में आज भारी बर्फबारी के बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का समापन समारोह एक रैली से हुआ. राहुल गांधी ने कहा कि इस जीवन में डरकर नहीं जीना है. जिंदगी को बिना डरे जीना है.