Karpuri Thakur: `36 बरस से था इंतजार`...बेटे ने सुनाई कर्पूरी बाबू की कहानी
Karpuri Thakur: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और सोशल लीडर कर्पूरी ठाकुर को भारत सरकार ने भारत रत्न देने की घोषणा की है. इस फैसले पर कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर ने कहा है कि ये 36 वर्षों की मांगों का फल है. उन्होंने बताया कि टेलीविजन पर मैनें सुना तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 36 वर्षों से जो मांग कर रहा था लेकिन उसपर विचार नहीं किया. भारत सरकार ने ये घोषणा की इससे मैं अपनी तरफ से बिहार की जनता की तरफ से भारत सरकार को ये बधाई देता हूं.