`पंजाब में घुसकर हम पर की फायरिंग`, भारतीय किसान यूनियन नेता बलबीर सिंह ने हरियाणा पुलिस पर लगाया आरोप
किसान आंदोलन की आग दिन प्रतिदिन देश में बढ़ती ही जा रही है. केंद्र सरकार से दो बार बातचीत करने के बावजूद कोई हल नहीं निकल पाया है और किसानों ने दिल्ली कूच करने का फैसला कर लिया है. इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता बलबीर सिंह राज्यवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा पुलिस पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा- "हरियाणा पुलिस ने पंजाब में घुसकर हम पर फायरिंग की और हमारे ट्रैक्टर भी तोड़ दिए. साथ ही उन्होंने हरियाणा के सीएम और गृह मंत्री के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज करने की बात भी कही. देखें वीडियो...