भोपाल: कांग्रेस दफ्तर में आपस में भिड़े MP नेता, एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां
Congress LeaderS Fight Video: मध्य प्रदेश के प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस दफ्तर में नेताओं की बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं और मारपीट हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर हो रहा है. बता दें कि जब कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शहरयार खान और अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार के बीच झूमाझटकी हुई. जिसमें पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को लेकर विवाद शुरु हुआ और प्रदीप अहिरवार और शहरयार खान आपस में भिड़ गए. साथ ही एक-दूसररे पर कुर्सियां फेंकी और हाथापाई की. इस दौरान मौके पर मौजूद दूसरे नेताओं ने दोनों नेताओं को अलग कराया.