Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, आफताब ने हत्या के दिन खरीदी आरी की 3 ब्लेड
Nov 23, 2022, 16:45 PM IST
श्रद्धा हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है और मिली जानकारी के मुताबिक आफताब ने हत्या के दिन आरी की 3 ब्लेड खरीदी थी और हथौड़ा भी खरीदा था. श्रद्धा की हत्या के दिन की चैट भी सामने आई है. इस केस में लगतार नए खुलासे सामने आ रहे हैं.