Amaravati Murder Case: अमरावती हत्याकांड पर सबसे बड़ा खुलासा, दो बार पहले भी की थी हत्या की कोशिश
Jul 03, 2022, 19:55 PM IST
Amaravati Murder Case: अमरावती हत्या मामले (Amaravati Murder Case) में बड़ा खुलासा, उमेश कोल्हे को मारने के लिए आरोपियों ने पहले 2 बार कोशिश की थी. कोशिश में नाकाम होने के बाद तीसरी बार आरोपियों ने उमेश का गला काट कर मौत के घाट उतार दिया.