Gangster Lawrence Bishnoi पर बड़ा खुलासा, `Tihar में IM Terrorists के Phones का किया इस्तेमाल`
Nov 11, 2022, 16:51 PM IST
मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर दिल्ली पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. इसके मुताबिक गैंगस्टर तिहाड़ में IM के आतंकियों के फोन्स का इस्तेमाल कर रहा है, जो कि एक आतंकी संगठन हैं.