Paytm से जुड़ी बड़ी जानकारी,ग्राहकों पर पड़ेगा कितना असर, देखें
Paytm की मुश्लिकें बढ़ती जा रही है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने क ऐसा फरमान जारी किया जिसे देश में तहलका मचा गया. दरअसल, Paytm में पेमेंट बैंक वॉलेट में नई राशि अब नहीं जोड़ पाएंगे. इस निर्देश को पालन करने के लिए आरबीआई ने पेटीएम को आदेश दिया है. ऐसे में इससे ग्राहकों पर इस बात का कितना असर पड़ेगा. जाने इस वीडियो में. देखें वीडियो...