Pakistan के PM Shehbaz Sharif का बड़ा बयान- `भारत से जंग ने बिगाड़ी पकिस्तान की हालत | Hindi News
Jan 17, 2023, 15:02 PM IST
Paksitan के PM Shehbaz Sharif ने कहा है कि भारत से 3 जंग लड़कर पाकिस्तान को नुकसान हुआ है. पाकिस्तान आर्थिक रूप से कमजोर है. पाकिस्तान में गरीबी और बेरोजगारी बढ़ी है. भारत-पाक को UAE साथ ला सकता है. ये बयान उन्होंने एक इंटरव्यू में दिया है.