Delhi में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, आतंक का `टेरर` प्लान हुआ Decode!
Jan 15, 2023, 12:32 PM IST
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार रात भलस्वा डेयरी इलाके में एक फ्लैट में रेड की. इस दौरान पुलिस ने वहां से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए. इसी मामले की तहकीकात में अब पुलिस को भलस्वा नाले से एक शव बरामद हुआ है. इन आरोपियों के तार आतंकी संगठन खालिस्तान से जुड़े होने के सबूत भी मिले हैं.