बिग बॉस ने बनाई जोड़ी, फिर बोले- `सॉरी बाबू`
बिग बॉस के घर में कई कपल बनते है लेकिन उनमे से बहुत कम ही होते है जिनके रिश्ता घर के बाहर टिक पाता है. इस घर के भीतर लोगों ने कई कपल देखें जिनका प्यार परवान चढ़ा लेकिन जितनी तेजी से उनके प्यार की शुरुआत हुई उतनी ही तेजी से शो खत्म होने के बाद अलग हो गए. हाल ही में बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के ब्रेकअप की खबर सामने आई. उन्होंने धर्म की वजह से एक दूसरे के साथ रिश्ता तोड़ दिया. ऐसे कई कपल है जो शो खत्म होते ही एक दूसरे से अलग हो गए. इस वीडियो में जानें उन कपल्स के नाम. देखें वीडियो...