Turkey-Syria Earthquake: मलबे के बीच सबसे बड़ा चमत्कार, मलबे में दबी दो महीने की बच्ची को बचाया गया
Feb 12, 2023, 12:31 PM IST
तुर्किये और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या करीब 29,000 हो गई है. 70,000 से अधिक लोगों के घायल होने और लाखों लोगों के बेघर होने के बीच इस 2 महीने के बच्चे को मलबे के नीचे से 128 घंटों के बाद बचाया गया. इसे एक चमत्कार ही माना जा रहा है.