Kanjhawala Case: Delhi दरिंदगी केस में सबसे बड़ा खुलासा, करीब 2 घंटे तक गाड़ी में फंसकर घिसटी मृतका
Jan 05, 2023, 07:34 AM IST
दिल्ली के कंझावला मामले में सबसे बड़ा खुलासा सामने आया है। करीब दो घंटे तक गाड़ी में फंसकर घिसटती रही मृतका। रात को दो बजे स्कूटी की कार से टक्कर हुई और 4 बजे लाश मिलने की कॉल आई। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतका 2 घंटे तक घिसटी।