दरोगा के मर्डर पर बिहार के मंत्री के विचित्र बोल, `कोई नई बात नहीं है`
बिहार के जमुई से बेहद ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पुलिस दारोगा की ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या कर दी गई है. जिसपर बिहार के मिस्टिर का विचत्र बयान सामने आया है. जमुई की घटना मंत्री चंद्रशेखर ने कहा है ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, ये कोई नई बात नहीं है. यूपी और मध्य प्रदेश में ऐसी घटनाएं हुई हैं. ये अपराध है, कानून के मुताबिक दोषियों को सजा दिलाई जाएगी.