Bihar School: किशनगंज के स्कूलों में `धार्मिक` कानून ?
Jul 27, 2022, 21:48 PM IST
झारखंड के बाद बिहार में किशनगंज के 37 सरकारी स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी का ममला सामने आया है. किशनगंज के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों को सरकारी स्कूलों में छुट्टी शुक्रवार को दी जा रही है जबकि रविवार को क्लास लगती है.