बिहार के टीचर की हुई विदाई, समारोह में फूट-फूटकर रोए बच्चे
बिहार के बगहा में टीचर के विदाई के वक्त बच्चे अपने आंसू पर कंट्रोल नहीं कर पाए और उन्हें गले लगाकर यह मासूम फूट-फूटकर रोने लगे . इस वीडियो को देखकर किसी का भी कलेजा पसीज जाएगा. यह वीडियो टीचर के फेयरवेल के दिन का है जब उनका आखिरी दिन होता और बच्चे उन्हें छोड़ने के लिए तैयार नहीं दिख रहे. ज्यादातर हमने देखा है कि टीचर के जाने के बाद बच्चों में खुशी का माहौल लेकिन यह वीडियो प्रमाण है गुरु और शिष्य के रिश्ते की. देखें वीडियो...