Kasam Samvidhan Ki: श्रीरामचरितमानस पर `रार`, RJD-JDU में `दरार` ?
Jan 16, 2023, 23:21 PM IST
बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर ने चंद दिनों पहले नालंदा यूनिवर्सिटी में श्रीरामचरितमानस पर विवादित बयान दे दिया था. दरअसल उनका कहना था कि श्रीरामचरितमानस नफरत फैलाने वाला ग्रंथ है. जिसके बाद बिहार में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शिक्षामंत्री चंद्रशेखर अभी भी अपने बयान पर कायम है. लेकिन JDU उनके इस बयान से सहमत नहीं है. Kasam Samvidhan Ki में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.