Mumbai News: आतंकी की कब्र पर LED क्यों?
Sep 08, 2022, 14:30 PM IST
मुंबई में BJP ने आरोप लगाया है कि आतंकी याकूब मेमन की कब्र को मजार में तब्दील कर दिया गया है. बीजेपी ने उद्धव ठाकरे की खामोशी पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी और शरद पवार से जवाब मांगा है. हालांकि बढ़ते विवाद के बीत पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कब्र पर लगी लाइट्स को हटा दिया है.