रोड शो में बोलीं Kangana Ranaut, ये मत सोचना मैं कोई हीरोइन हूं... मैं आप सबकी बेटी; VIDEO
मंडी से भाजपा की उम्मीदवार कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश में रोड शो करते हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप ये मत सोचिए कि कंगना कोई हीरोइन और स्टार है. कंगना को अपनी बहन, अपनी बेटी समझो.. सब मेरा परिवार हैं, आगे देखिए वीडियो...