Gujarat Election Result: गुजरात चुनाव की मतगणना पर Hardik Patel बोले, `BJP करेगी चमत्कार,150 पार`
Dec 08, 2022, 08:43 AM IST
आज गुजरात की 182 सीटों पर मतगणना है। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हार्दिक पटेल बोले कि, 'BJP करेगी चमत्कार,150 पार' . इस रिपोर्ट में विस्तार से सुनिए हार्दिक पटेल ने क्या कुछ कहा।