...जब फूलों की हार की जगह BJP उम्मीदवार के गले में पड़ी जूतों की माला
Nov 20, 2018, 11:18 AM IST
उज्जैन की 7 विधानसभा सीटों में से एक सीट नागदा खाचरोद सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार दिलीप सिंह शेखावत को जनसंपर्क के दौरान एक युवक ने जूतों का हार पहना दिया. यह सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि शेखावत कुछ समझ पाते उससे पहले युवक ने जूतों का हार शेखावत के गले में डाल दिया. जिसके बाद शेखावत के समर्थक व शेखावत ने युवक की पिटाई लगा दी. देखें वीडियो...