BJP ने `आदिपुरुष` में सैफ के रावण लुक की निंदा की
Oct 04, 2022, 18:25 PM IST
आदिपुरुष फिल्म का टीजर लॉन्च होने के बाद से ही लोग फिल्म की जमकर आलोचना कर रहे हैं. आदिपुरुष फिल्म में सैफ के रावण लुक पर भी विवाद है और इस फिल्म में जिस किरदार ने हनुमान का लुक लिया है उस पर भी विवाद चल रहा है.