`जो PM Modi ने किया वो अमीर नहीं समझ सकते`, बाजेपी लीडर ग्रेट खली ने राहुल गांधी को बताया `जुमला`
Khali Attacks Rahul Gandhi: द ग्रेट खली भाजपा नेता दलीप सिंह राणा ने कहा है कि पीएम मोदी ने जो किया है, वह अमीरों को नहीं समझ आएगा. अमीर और कांग्रेस नेता यही समझते हैं कि पैसा उनके खाते में ट्रांसफर हो जाएगा. पीएम मोदी ने वो काम किया है जिसके बारे में लोगों ने सोचा भी नहीं होगा, उन्होंने जो किया है वो सिर्फ वही कर सकता है जिसने गरीबी देखी हो. खली ने कहा कि राहुल गांधी ने खुद एक 'जुमला' बन गए हैं, उसे पता नहीं है कि क्या करना है क्योंकि वह कई बार असफल हो चुका हैं.