Eshwarappa On Azaan: BJP विधायक ईश्वरप्पा का विवादित बयान, `अज़ान की आवाज़ से सिरदर्द होता है`
Mar 13, 2023, 15:03 PM IST
BJP विधायक ईश्वरप्पा का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने मुसलमानों पर वार करते हुए अज़ान को लेकर अभद्र टिप्पणी की और कहा, 'अज़ान की आवाज़ से सिरदर्द होता है. चिल्लाने से ही अल्लाह सुनते हैं क्या?'.