SDM पर भड़के भाजपा विधायक Gyan Tiwari, सबके सामने लगाई क्लास
Mar 03, 2024, 11:16 AM IST
सीतापुर में बीजेपी विधायक ज्ञान तिवारी (Gyan Tiwari) ने का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें वो एसडीएम बिसवां की जमकर क्लास लगा रहे हैं. अजयपुर झील के पट्टे को निरस्त करने के लिए गांव वालो ने विधायक से शिकायत की थी आरोप ये है कि बाहर के ठेकेदार यहां आकर मछली और कछुओं का शिकार करते हैं. मामले में विधायक ने डीएम को पत्र लिखा और पट्टा निरस्त करने का आदेश दिया है...