DSP को BJP सांसद बालकनाथ की चेतावनी, इतनी बड़ी गलती का अफ़सोस होगा
Jan 09, 2023, 17:25 PM IST
राजस्थान के अलवर से BJP सांसद बालकनाथ का रौद्र रूप देखने को मिला है. DSP को सांसद बालकनाथ ने कहा कि आप पुलिस की वर्दी में गुंडे है. तो वहीं आगे उन्होंने कहा कि इसे अफ़सोस होगा इसने कितनी बड़ी गलती की है. इस सरकार का कार्यकाल केवल 9 महीने का है.