BJP सांसद हंसराज हंस ने मधुर आवाज में गाया `राम भजन`, सुनकर भक्ति में डूबे भक्त
Hans Raj Hans: बीजेपी सांसद और एक्टर हंसराज हंस ने बेहद ही मधुर आवाज में अब एक बार राम भजन गाया है. हंसराज हंस की मधुर आवाज सुनकर लोग भी उनका ये वीडियो खूब देख रहे हैं और जमकर हंसराज हंस की तारीफों के पुल भी बांध रहे हैं. आप भी देखिए ये वीडियो.