`अयोध्या में राम मंदिर बनाकर 5 सदियों का इंतजार किया खत्म`, पीएम मोदी ने बताया 10 साल का रिपोर्ट कार्ड
बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. साथ ही ताल ठोक कर अपनी स्पीच में साफ कर दिया कि 2024 में भी मोदी सरकार ही आने वाली है. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा- "हमने सदियों का काम सालों में किया.अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करके हमने 5 शताब्दियों का इंतजार समाप्त किया..." देखें वीडियो...