BJP PC: Rahul Gandhi के विवादित बयान पर Gaurav Bhatia का जवाब, `भारत की सेना पर हर भारतीय को गर्व`
Dec 17, 2022, 13:25 PM IST
भारतीय सेना और पीएम मोदी पर राहुल गांधी के सवालों पर बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कड़ा पलटवार किया और कहा कि राहुल जयचंद हैं। इसके साथ ही बीजेपी के गौरव भाटिया राहुल को जवाब देते हुए बोले कि भारत की सेना पर हर भारतीय को गर्व है।