BJP Mission 2024: मिशन 2024 को लेकर बीजेपी की तैयारी तेज, जानें कब कहा होगी बैठक?| Bihar | Hyderabad
Dec 20, 2022, 14:42 PM IST
2024 चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारी तेज कर दी है। बीजेपी ने कठिन सीटों की संख्या को 144 से बढ़ाकार160 कर दिया है। इसके साथ ही बिहार और हैदराबाद में बीजेपी की बैठकों का दौर जल्द ही शुरू होने वाला है। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें साल 2024 के लिए बीजेपी की कैसी तैयारियां चल रही है।