BJP Press Conference: Sambit Patra ने Rahul Gandhi की तुलना Mir Zafar से की | BREAKING NEWS
Mar 21, 2023, 11:14 AM IST
आज बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर बरसे संबित और उनकी तुलना मीर जाफर से कर दी और कहा कि, 'राहुल भारतीय राजनीती के मीर जाफर हैं'. इस रिपोर्ट में विस्तार से सुनिए पूरा बयान।