आ गई बीजेपी की दूसरी लिस्ट, कई दिग्गजों के टिकट कटे कई का पत्ता साफ
भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में पार्टी ने 72 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया है. इस लिस्ट में नितिन गडकरी, मनोहर लाल खट्टर, अनुराग ठाकुर समेत कई दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है. भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में 11 राज्यों से 72 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इससे पहले पार्टी ने 2 मार्च को 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. दिल्ली में पार्टी ने चौंकाते हुए पुराने उम्मीदवारों में से सिर्फ मनोज तिवारी को रिपीट किया है. इसके अलावा दिल्ली के सभी चेहरे बदल गए हैं. गौर करने वाली बात ये भी है कि बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 72 उम्मीदवारों में से एक भी मुस्लिम प्रतायशी नहीं है.