प्रचार छोड़ अदरक कूटते और दुकान पर चाय बनाते दिखे BJP सांसद Ravi Kishan, वीडियो हुआ वायरल
Ravi Kishan Prepared Tea: गोरखपुर से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ रहे रवि किशन ने प्रचार के बीच एक दुकान पर चाय बनाई है. उनका चाय बनाते हुए वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रवि किशन जन सम्पर्क अभियान चला रहे हैं ऐसे में प्रचार छोड़ अदरक कूटते और चाय बनाते दिखे. फिर बोले- ये भारत ऐसी धरती है जिसने गरीबी देखी है वही भारत को चला सकता है. जो राजकुमार इटली में पढ़े हैं ऑस्ट्रेलिया में पढ़े हैं जिन्हें हीरे का चम्मच मिला है वो ये लोग भारत नहीं समझ पाएंगे.