Herald Case: सोनिया- राहुल बेल पर बाहर- BJP
Aug 04, 2022, 18:05 PM IST
हेराल्ड केस में बुरी तरह फंसे गांधी परिवार को BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने तीखा हमला बोला है. गौरव भाटिया ने कहा कांग्रेस पहले चोरी फिर सीनाजोरी करने की कोशिश कर रही है और देश में अराजकता फैलाने का प्रयास हो रहा है. देश की एक जांच एजेंसी को डराया जा रहा है, धमकाया जा रहा है. वे बोले सोनिया और राहुल गांधी कानून से ऊपर नहीं हैं.