ED Seal Young Indian Office: हेराल्ड केस पर BJP का वार
Aug 04, 2022, 13:17 PM IST
हेराल्ड केस में बुरी तरह फंसे गांधी परिवार को BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने तीखा हमला बोला है. संबित पात्रा ने कहा कि ये वही कांग्रेस है जो आतंकियों को छुड़ाने के लिए आधी रात को 12 बजे भी कोर्ट चले जाते हैं.