BJP Sting On AAP: AAP पर BJP का बहुत बड़ा खुलासा, `स्टिंग में 110 सीट की बुकिंग की बात`
Nov 21, 2022, 13:02 PM IST
बीजेपी के संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर आम आदमी पार्टी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इस खुलासे में भारतीय जनता पार्टी ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें MCD चुनाव की टिकट को लेकर पैसे मांगे जा रहे हैं।