AAP vs BJP: दिल्ली में `झुनझुना` वाली सियासत, BJP ने साधा AAP पर निशाना
Sep 01, 2022, 17:56 PM IST
दिल्ली में 'झुनझुना' वाली सियासत शुरू हो गई है. एक तरफ आम आदमी पार्टी ने लॉकर में झुनझुना मिलने के बाद बीजेपी पर दिल्ली विधानसभा में फिर से आरोप लगाए हैं और बीजेपी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा है कि लॉकर में झुनझुना मिलता है, बेल नहीं.