`यूसीसी लाने की तरफ एक और कदम, असम से खत्म हो जाएगी बीजेपी`, हिमंता सरकार पर भड़के बदरुद्दीन
उत्तराखंड में यूसीसी को लागू किया गया है और यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने वाला देश का पहला राज्या बन गया है. इस फैसले से जहां कुछ लोग खुश है तो वहीं कुछ लोगों को इससे आपत्ति है. दरअसल, असम सरकार द्वारा मुस्लिम विवाह और तलाक पंजीकरण अधिनियम को रद्द करने पर एआईयूडीएफ प्रमुख और सांसद बदरुद्दीन अजमल हिमंता सरकार पर भड़कते हुए कहा-, "वे मुसलमानों को भड़काकर अपने वोटों का ध्रुवीकरण करना चाहते हैं. मुसलमान ऐसा नहीं होने देंगे... यह कानून लाने की दिशा में पहला कदम है." असम में बीजेपी सरकार खत्म हो जाएगी."