नीतीश कुमार का विपक्षी दलों से वादा, 2024 में BJP की 100 से नीचे सीट आएगी
Feb 19, 2023, 17:19 PM IST
JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों अपना सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि अगर 2024 में विपक्ष एकजुट हुआ. तो BJP 100 से भी कम सीटों में निपट जाएगी. तो वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार पहले बिहार को संभालें.