Janta Darbar: सबका देश, सबका संविधान, ओवैसी का हिंदू-मुस्लिम `ज्ञान`
Sep 25, 2022, 11:50 AM IST
गुजरात में दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इस बीच, राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीजेपी, AAP, कांग्रेस के बाद अब AIMIM भी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर रहा है.