Delhi MCD Mayor Election: मेयर चुनाव पर BJP सांसद Parvesh Verma ने कहा, `दिल्ली को जल्द मेयर मिले`
Feb 07, 2023, 14:33 PM IST
दिल्ली में MCD के मेयर चुनाव पर संग्राम छिड़ा हुआ है। सोमवार को तीसरी बार भी मेयर चुनाव नहीं हो पाया। इसको लेकर आज बीजेपी और आम आदमी पार्टी प्रदर्शन कर रही है। इसको लेकर बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि, 'दिल्ली को जल्द मेयर मिले'.