भारत पहुंचने वाले हैंं 40 टन के दो पत्थर, रोने लगे हजारों लोग
Jan 30, 2023, 18:11 PM IST
नेपाल से दो विशाल शालिग्राम शिलाएं अयोध्या लाई जा रही हैं. इनसे श्रीराम और माता सीता की मूर्ति बनाई जाएंगी. दावा है कि ये शिलाएं करीब 6 करोड़ साल पुरानी हैं. हालांकि, इनसे बनी मूर्तियां गर्भगृह में रखी जाएंगी या परिसर में कहीं और स्थापित होगी? ये अभी तय नहीं है.