बड़ी चूक! न किसी ने रोका-न टोका, बोट लेकर 3 लोग सीधा कुवैत से गेटवे ऑफ इंडिया पहुंचे
गेटवे ऑफ इंडिया पर कुवैत की एक संदिग्ध बोट को मुंबई पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने अरब सागर से पकड़ा है. पुलिस ने बताया है कि, कन्याकुमारी जिले के तीन तमिल मछुआरे पुलिस के हिरासत में हैं, जिनकी पहचान एंटनी, निडिसो डिटो,और विजय एंटनी के रूप में की गई है. मामले में अभी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, देखिए वीडयो...