40 से ज्यादा कलाकारों ने मॉब लिंचिंग के खिलाफ PM मोदी को लिखी चिट्ठी
Jul 24, 2019, 14:15 PM IST
देश में लगातार बढ़ रही लिंचिंग की घटनाओं से लोगों के बीच गुस्सा और आक्रोश है. राम के नाम पर बढ़ रहे इस अपराध से देश का एक वर्ग खौफजदा है. साल 2009 से अक्टूबर 2018 तक देश में लगभग 254 धर्म के नाम पर नफरत पैदा करने वालीं क्राइम की घटनाएं हो चुकी हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखे ये वीडियो...