Boston-France Flight: America की फ्लाइट में शख्स ने किया हंगामा, Emergency Door खोलने की कोशिश की
Mar 08, 2023, 10:07 AM IST
America के Massachusetts में फ्लाइट डाइवर्ट करने से नाराज़ शख्स ने जमकर हंगामा किया। ये फ्लाइट Boston से France जा रही थी और डाइवर्ट किए जाने पर शख्स ने इमरजेंसी डोर खोलने की कोशिश की और रोके जाने पर अटेंडेंट पर चम्मच से हमला कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है और गुरुवार को कोर्ट में पेशी की जाएगी।