Viral Video: नदी किनारे लेटकर शख्स देने लगा कैमरे को पोज, तभी फटी जमीन और बह गया सब कुछ
सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इस बीच एक वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है जिसमें एक आदमी नदी किनारे लेटते हुए कैमरे को पोज देने लगता है. तभी जमीन फटती है और जमीन का एक हिस्सा नदीं में बह जाता है. ये वीडियो काफी मजेदार है.