Breaking: Joshimath के बाद कर्णप्रयाग में भी दरार, कर्णप्रयाग के 50 घरों में दरार से दहशत
Jan 09, 2023, 19:28 PM IST
जोशीमठ के बाद कर्णप्रयाग में भी संकट ने दस्तक दे दी है. बहुगुणा नगर में मौजूद करीब पचास घरों में दरार आने लगी हैं. भू-धंसाव के कारण इन घरों की दीवारे धीरे-धीरे दकरने लगी हैं.