बिना शर्त के HAM ने गठबंधन को दिया समर्थन
Aug 09, 2022, 18:03 PM IST
विधायक दल की बैठक में ये फैसला हुआ है कि बिना शर्त के जीतना राम मांझी की पार्टी नीतीश को समर्थन देगी. ये हर किसी ने देखा है कि जहां मौका मिलता है वहीं जीतन राम मांझी समर्थन दे देते हैं.